लोकजन सोशलिस्ट पार्टी

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी

परिचय

संक्षिप्त परिचय

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी का गठन 31 दिसम्बर 2017 को सरदार पटेल सेवा संस्थान इलाहाबाद के मैदान में मनाए गये सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में लगभग 25 हजार की संख्या में मौजूद सरदारवादी किसानों के सामने सरदारवादी विचारधारा प्रेरक डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा जी एवं सरदारवादी चिंतकों द्वारा किया गया.......

आज हमारा देश विकास की राह पर सरपट दौड़ रहा है, दिन-प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जब हमारा देश आजाद हुआ तब कांग्रेस ने सरकार बनाई और कहा कि देश से गरीबी हटेगी और रोजगार बढ़ेगा, किसान तरक्की करेगा, महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर तरक्की करेंगी और हर भारतीय नागरिक रोटी, कपड़ा और मकान से वंचित नहीं रहेगा। तब से लेकर आज तक सरकार बनती रही और बीच-बीच में अन्य राजनैतिक पार्टीयों ने भी सरकार बनाई लेकिन आम आदमी जहां आजादी के समय से ही दो पहर की सुकून की रोटी अपने छत के नीचे बैठकर खाने के लिए आज भी जुझ रहा है। आज भी वही नारा राजनैतिक पार्टी के लोग लगा रहे हैं कि मेरी सरकार बनेगी तो हर भारतीय के पास अपना रोटी, कपड़ा और मकान होगा, किसान की आय दोगुनी होगी, महिलायें तरक्की करेंगी और आपके बच्चों को हम रोजगार देंगे। लेकिन वास्तव में सबने अपनी बारी-बारी सरकार बनाई और तरक्की नेताओं और उनके चाहने वाले लोगो की हुई। आम आदमी आज भी ठगा सा महसूस कर रहा है। रोज नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं. अधिकारी पहले से ज्यादा भ्रष्ट हो गये हैं। देश तो तरक्की कर गया लेकिन आज भी सभी सुविधाएं और एशोआराम की जिन्दगी कुछ चन्द्र लोगों के यहां गिरवी पड़ी हुई हैं और हमलोग आज भी आस लगाये बैठे हैं कि हमारे साथ भी कुछ अच्छा होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज हमारे घरों के बच्चे पढ़ तो लिए लेकिन उनके लिए रोजगार नहीं, किसान अपनी सारी जिन्दगी अन्न उपजा कर देश को प्रदान करता है लेकिन उनके लिए पेंशन नहीं, आम आदमी जीवन भर इसी आस की चक्की में पिसता रहा है कि अब मेरे साथ अच्छा होगा।

post

लोकजन सोशलिस्ट पार्टी ने इन प्रमुख मुद्दो को लेकर संकल्प के साथ पार्टी का गठन किया है-

  • 1. जातिगत जनगणना
  • 2. भ्रष्टाचार मुक्त समाज
  • 3. न्याय प्रणाली त्वरित एवं सरलीकरण
  • 4. जाति के आधार पर आरक्षण
  • 5. निःशुल्क उच्च शिक्षा का अधिकार
  • 6. किसान पेंशन योजना
  • 7. हर परिवार एक नौकरी योजना
  • 8. पुरानी पेंशन बहाली योजना
  • 9. सड़क, बिजली, पानी टैक्स फ्री योजना
  • 10. गृह चिकित्सा (घर पर उचित ईलाज )
  • 11. कार्यपालिका, न्याय पालिका तथा विधायिका में महिलाओं का 50% की भागीदारी
  • 12. शुद्ध मिनरल वाटर की व्यवस्था
  • 13. गेहूँ चावल के साथ अन्य खाद्य पदार्थ सस्ते मूल्य पर उपलब्ध
  • 14. ग्राम पंचायत स्तर पर सशक्त न्याय पंचायत का गठन करके ग्रामीण, शहरों अथवा मोहल्ले के लोगों का वरिष्ठ अधिकारी एक सप्ताह के भीतर आपसी झगड़ो, मारपीट, जमीन तथा अन्य मुद्दों का न्याय संगत निस्तारण
  • 15. गाँव-गिराव के लोगो को जिले के मुख्यालय तक परिवहन द्वारा पहुँचाने की सुविधा
  • 16. सिचाई व्यवस्था की योजना
  • 17. जिले स्तर पर रोजगार योजना

फेसबुक